उज्जैन। स्मार्ट सिटी शहर में 5 स्मार्ट कॉरिडोर का निर्माण कर रही है। इसमें दीनदयाल प्रतिमा से तिली और सिविल लाइन से राजघाट चौराहे के बीच के काम अभी तेजी के साथ जारी है। यहां सड़क के दायरे में आ रहे बाधक स्थल हट चुके हैं, लेकिन दोनों सड़क के दायरे में आने वाले धार्मिक स्थलों की शिफ्टिंग अभी तक नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि इनकी शिफ्टिंग को लेकर स्मार्ट सिटी द्वारा प्लानिंग की जा रही है। इसमें से सिविल लाइन से राजघाट के बीच सड़क के दायरे में आ रहे 4 धार्मिक स्थल को सड़क चौड़ीकरण के बाद वहीं शिफ्ट किया जाएगा। जबकि दीनदयाल प्रतिमा से तिली के बीच के धार्मिक स्थल किसी अन्य स्थानों पर शिफ्ट होंगे।
दीनदयाल प्रतिमा से तिली की ओर सड़क के दायरे में अटल पार्क के सामने 1, वृंदावन ट्रस्ट के पास 1 और दीनदयाल प्रतिमा के पास 1 मंदिर व एक मजार भी दायरे में आ रहीं हैं। जिन्हें शिफ्ट किया जाना है। चर्चा है कि इस सड़क में आ रहे सभी मंदिरों को वृंदावन मंदिर परिसर में शिफ्ट किया जाएगा।
जिसको लेकर वृंदावन ट्रस्ट के प्रमुख से चर्चा भी हो चुकी है। जबकि इसमें एक मजार को पीलीकोठी मजार में शिफ्ट किया जा सकता है। फिलहाल निर्माण एजेंसी दोनों सड़क पर वहां काम तेजी से कर रही है, जहां उन्हें साइड क्लियर मिल रही है। अधिकारियों की माने तो फरवरी तक सभी धार्मिक स्थल शिफ्ट कर दिए जाएंगे।
निर्माण एजेंसी कर रही निर्माण
सिविल लाइन से राजघाट चौराहे की ओर बन रही सड़क का काम भी तेजी से चल रहा है। इसमें 4 धार्मिक स्थल सड़क निर्माण में आ रहे हैं, जिन्हें सड़क चौड़ीकरण के बाद पीछे की ओर विस्थापित किया जाएगा। सड़क का निर्माण कर रही एजेंसी ने यहां नए मंदिरों का निर्माण भी शुरू कर दिया है, ताकि उनके पूरे होने के साथ ही वहां प्रतिमाओं को स्थापित किया जा सके।
रेलवे क्रॉसिंग के अतिक्रमणों पर नहीं हुई कार्रवाई
मोतीनगर चौराहा से भूतेश्वर मंदिर की ओर सड़क का निर्माण और चौड़ीकरण का काम पिछले दो महीने से अटका हुआ है। यहां पक्के निर्माण हैं, जिनको नगर निगम की ओर से नोटिस भी थमा जा चुके हैं, फिर भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। 1.5 किमी लंबी इस सड़क को लगभग 13 मीटर चौडा किया जाना है, इसमें दोनों ओर पक्की नाली और फुटपाथ भी रहेगा। अभी यहां भूतेश्वर मंदिर से भाग्योदय की ओर साइड फिलिंग का काम किया जा रहा है।
शिफ्टिंग पर समाजजनों से हो चुकी है चर्चा
धार्मिक स्थलों की शिफ्टिंग को लेकर समाजजनों से चर्चाएं हो चुकी है। स्थान पर चिह्नित कर लिए गए हैं। जल्द ही सभी धार्मिक स्थलों की शिफ्टिंग की जाएगी। वहीं मोतीनगर से रेलवे क्रासिंग की ओर के सड़क चौड़ीकरण का काम भी जल्द शुरू होगा।
आरपी अहिरवार, नगर निगम आयुक्त, सागर
उज्जैन
स्मार्ट रोड को रास्ता देंगे 4 मंदिर और एक मजार
- 29 Jan 2022