Highlights

इंदौर

स्मार्ट सिटी कंपनी का पहला इन्क्यूबेशन सेंटर शुरू, निर्माण पर करीब तीन करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई

  • 06 Aug 2021

इंदौर। स्मार्ट सिटी कंपनी ने आधुनिक सुविधाओं वाले इन्क्यूबेशन सेंटर सिटी बस आफिस परिसर में शुरू कर दिया है। कंपनी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बिल्डिंग के पहले और दूसरे तल पर स्मार्ट सिड इन्क्यूबेशन सेंटर का निर्माण किया गया है। इसमें वर्किंग स्पेस, ब्रेकआउट स्पेस, मीटिंग रूम, कांफ्रेंस रुम, एक्टिविटी रुम, फर्नीशिंग, आकर्षक लाइटिंग और इंटरनेट की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सेंटर निर्माण पर करीब तीन करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है।
निगमायुक्त और स्मार्ट सिटी कंपनी की कार्यपालन निदेशक प्रतिभा पाल ने बताया कि सेंटर शुरू होने से शहर के विचारशील एंटरप्रेन्योर इन्क्यूबेटर्स और स्टार्टअप कंपनी को आगे बढऩे के अवसर मिलेंगे और शहर में रोजगार सृजन में उनकी अहम भूमिका रहेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ ऋषव गुप्ता ने बताया कि सेंटर का संचालन आइआइएम अहमदाबाद के सेंटर फार इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा किया जाएगा। उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। आइआइएम के साथ स्मार्ट सिटी कंपनी ने मेमोरंडम आफ अंडर स्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए हैं। संस्थान नवउद्यमियों और स्टार्टअप कंपनियों को ट्रेनिंग, सदस्यता और फंडिंग आदि उपलब्ध कराने का काम करेगा।
सीईओ ने बताया कि इन्क्यूबेशन सेंटर की जानकारियों के लिए आदित्य व्यास (मोबाइल नंबर 9214094775) को नियुक्त किया गया है। सेंटर से जुडऩे के इच्छुक लोग, एंटरप्रेन्योर आदि पांच अगस्त से उनके संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। अन्य जानकारियों के लिए नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी मिशन कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है।