Highlights

दिल्ली

सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच दो लड़कों ने की खुदकुशी

  • 10 May 2023

नई दिल्ली। न्यू मॉडर्न शाहदरा में साथ रहने वाले दो दोस्तों ने परिजनों के विरोध के चलते रविवार को अलग-अलग जगहों पर आत्महत्या कर ली। न्यू मॉडर्न शाहदरा में संदीप ने जहर खाकर, जबकि पवन ने सूरजल विहार स्थित लीला होटल के पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मानसरोवर थाना और आनंद विहार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि संदीप और पवन पिछले छह माह से एक साथ रहते थे। संदीप के परिजन उनका विरोध कर रहे थे, जिसके चलते दोनों घर से चले गए थे। ऐसे में अब पुलिस मृतकों के मोबाइल से उनके संबंधों की जानकारी जुटा रही है। 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक संदीप अपने परिवार के साथ न्यू मार्डन शाहदरा में रहता था। परिवार में मां कुसुम, पत्नी सरिता, सात वर्षीय बेटी, एक माह का बेटा है। उनके भाई नीरज कुमार अपने परिवार के साथ अशोक नगर में रहते हैं। नीरज ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से निजामुद्दीन में एक पार्लर में नौकरी कर रहा है, वहीं पर छोटा भाई भी दस वर्ष से नौकरी कर रहा था। छह माह पहले भाई संदीप घर पर पवन को लेकर आया और परिवार ने कहा कि इसका कोई नहीं है अब उसी के साथ रहेगा। पवन भी एक अलग पार्लर में नौकरी करता था। संदीप के भाई ने आरोप लगाया कि पवन से दोस्ती होने के बाद संदीप का व्यवहार में बदल गया था। वह अपने दोस्त के साथ कमरे में अकेला रहता था, किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। तीन माह नौकरी भी छोड़ दी थी। गत रविवार को संदीप मां से यह कहकर गया कि वह दोस्त के साथ नौकरी पर जा रहा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान