इंदौर। सायबर ठगोरों से आमजन को बचाने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चलाती है और अपील कर बताती है कि किस प्रकार इन ठगोरों से बचा जा सकता है। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी अनेक लोग सायबर अपराधियों के शिकार बन जाते हैं। सायबर अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस की सायबर सेल बनाई गई है। इस सेल के इंदौर स्थित आफिस में दो लाख रुपए से ज्यादा के आन लाइन फ्राड और सायबर क्राइम के मामले पहुंचते हैं। इस तरह के मामलों में स्टेट सायबर सेल को 2023 में 180 शिकायतें मिलीं। इन शिकायतों में करीब पौने पांच करोड़ रुपए वापस कराए गए है।
सायबर अपराधी ऐसे बनाते हैं शिकार
सायबर अपराधी इतने शातिर होते हैं कि वह अलग-अलग तरीकों से लोगागं को अपना शिकार बनाते हैं। यदि पुलिस किसी मामले में आमजन को जागरूक करती है और लोग सायबर ठगी से बचाव का तरीका अपनाकर जागरूक होते हैं, तब तक ये अपराधी कोई दूसरा तरीका ठगी करने के लिए निकाल लेते हैं। नौकरी के नाम पर, दोगुना लाभ दिलाने, पार्टनरशिप देने और बैंक अधिकारी बनकर सहित कई अन्य तरीकों से सायबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।
टेलीग्राम टास्किंग फ्राड के 97 मामले
इस वर्ष स्टेट सायबर सेल में टेलीग्राम टास्किंग फ्राड के 97 मामले अभी तक पहुंचे हैं। वारदात को अंजाम दने वाले इस वर्ष अभी तक 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं। कई एडवाइजरी जारी करने के बाद भी लोग इनके चंगुल में फंस जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है लोगों में पैसे को लेकर लालच आ जाना। यदि हम लोग लालच में न फंसे और अलर्ट रहें तो इस तरह के सायबर क्राइम से बच सकते हैं।
सतर्क रहना बेहद जरूरी
स्टेट सायबर सेल इंदौर के एसपी जितेंद्रसिंह ने बताया कि पूरे विश्व में सायबर क्राइम तेजी से पांव पसारता जा रहा है। इससे बचने के लिए हमें लालच से दूर रहकर सतर्क रहना बेहद जरुरी है। यदि हम अलर्ट हैं तो कभी भी सायबर फ्राड का शिकार नहीं हो सकते।
ऐसे कर सकते हैं बचाव
सायबर सेल के एसपी जितेंद्रसिंह इस तरह के सायबर क्राइम से बचने के लिए सावधानियां बताते हुए कहते हैं कि टेलीग्राम पर किसी भी अनजान प्रोफाइल,ग्रुप या चैनल से ना जुड़ें ना ही किसी दिए गए लिंक पर क्लिक करें। क्रिप्टो करंसी निवेश पर अत्याधिक लाभ, शॉपिंग या जॉब ऑफर्स के लालच में फीस,रजिस्ट्रेशन एडवांस ट्रेडिंग मनी आदि के नाम पर किसी खाते में पैसे जमा न करें। टेलीग्राम पर किसी लिंक के माध्यम से ओपन हुए एप वेबपेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज न करें। अपने सभी सोशल मीडिया व ईमेल अकाउंट आदि पर टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा चालू करें, ताकि आपके अकाउंट आसानी से हेक ना किये जा सकें।
बाक्स ...
एक साल में हजारों लोगों को किया जागरूक
सायबर सेल द्वारा लोगों को ठगी से बचाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। वर्ष 2023 में तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्यशालाएं आयोजित कर करीब साढ़े आठ हजार लोगों को सायबर ठगोरों के शिकार होने से बचने के टिप्स अब तक दिए जा चुके हैं। इन दिनों टेलीग्राम एप्लीकेशन पर मैसेज भेजकर धोखाधड़ी के मामले ज्यादा होने लगे हैं। ऑनलाइन जॉब,पार्ट टाइम जॉब, टास्क पूरा करने पर कमीशन का लालच देकर खाते में पैसे जमा करवाते हैं उसके बाद संपंर्क तोड़ लेते हैं। क्रिप्टो करंसी में निवेश पर बंपर रिटर्न के नाम पर लाखों रुपए जमा करवाने के बाद फ्राड करते हैं। टेलीग्राम पर असली ट्रेडिंग चैनल से मिलते-जुलते नाम के फर्जी चैनल बनाकर उसमें सम्मिलित करके फर्जी खरीद-परो त,निवेश तथा लाभ दिखाकर फ्राड पीडि़त से लाखों रुपए अकाउंट में डलवाकर हजम कर जाते हैं। टेलीग्राम पर प्रोडक्ट की शॉपिंग व सॉ टवेयर की मदद से रेटिंग बढ़ाने के नाम पर पैसे जमा कराना एवं लाभ दिखाकर पैसे ब्लॉक करके ग्रुप डिलीट करने की हरकत भी इस तरह के धोखेबाज करते हैं।
इतनों को किया लाभांवित
-1 जनवरी 2023 से 22 दिसंबर 2023 तक की स्थिति में कुल 36 अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन कर लगभग 8673 लोगों को कार्यकम के माध्यम से लाभांवित किया गया है। वहीं 2023 में कुल 49 अपराध पंजीबद्ध किये जाकर 34 अपराधियों की गिरफ्तार किया। -180 शिकायतें सायबर जोन इन्दौर में दर्ज की गई जिस पर त्वरित कार्यवाही कर आमजनता के 4,63,58,443 रुपए की रिकवरी की गई ।
17 आरोपी गिरफ्तार
-180 प्राप्त शिकायतों में टेलीग्राम के माध्यम से टॉस्क जॉब वर्क के नाम पर धोखाधडी की सबसे अधिक 97 शिकायते प्राप्त हुई हैं जो कि एक नवीन फ्राड का प्रारूप सामने आया है प्राप्त शिकायत जांच मे कार्यवाही उपरांत कुल 17 केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
16.64 लाख रुपए के फ्रॉड में गुजरात से आरोपी पकड़ाया
-धारा 419 420ए आईपीसी 66 ;डी आईटी एक्ट में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आवेदक को टॉस्क वर्क में गूगल पेज पर रेटिंग व कमेंट्स देने का काम देने के नाम पर 16,64,000. रुपए का ऑनलाईन फ्राड होने के संबंध मे प्राप्त शिकायत की जांच में केस दर्ज विजय भाई पिता पुरषोत्तम होटवानी उम्र 34 साल निवासी सी.88 अमथाराम सोसायटी घनश्याम नगर नोबल नगर कुबेर अहमदाबाद एवं अन्य आरोपी गोविंद निमाने पिता जयसिंह निमाने उम्र 40 साल निवासी 261 अंकुर अपार्टमेंट न्यू इंडिया कॉलोनी निकोल अहमदाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
गेमिंग साइट पर झांसा देकर 2.23 लाख हड़पे
- धारा 420 आईपीसी 66डी आईटी एक्ट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के पुत्र को अच्छा मुनाफा कमाने के नाम पर ड्रीम 11 गेमिंग साईट पर इंनवेस्ट कर झांसा देकर फरियादी के खाते से धोखाधडी पूर्वक 2,23,000 रुपए का ऑनलाइन फ्राड होने के संबंध मे 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।
आधार कार्ड से निकाले 2.06 लाख
धारा 420, 406 आईपीसी 66 सीए 66 डीए आईटी एक्ट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आधार नंबर का उपयोग कर सायबर क्राइम करते हुए फरियादी के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से धोखाधडी पूर्वक 2,06,000. रुपए का ऑनलाईन फ्राड होने के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
संदिग्ध खाते में मिले 16.64 लाख
धारा 419 420, आईपीसी 66 ;डी आईटी एक्ट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को टॉस्क वर्क में गुगल पेज पर रेटिंग व कमेंट्स देने का काम देने के नाम पर संदिग्ध खाते में 16,64,000 रुपए का ऑनलाईन फ्राड होने के संबंध में प्राप्त शिकायत जांच में केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इंटरनेशनल मामले का खुलासा किया गया।
इंदौर
सायबर अपराध- पौने चार करोड़ की रिकवरी, एक साल में 180 शिकायतें सेल के पास पहुंची
- 30 Dec 2023