Highlights

इंदौर

सायबर सुरक्षा के महत्व को समझे -डॉं वरूण कपूर

  • 13 Sep 2023

 इंदौर। ब्लेक रिबन इंनोवेटिव संदेश अभियान के तहत डॉं. वरूण कपूर-अति. पुलिस महानिदेषक इन्दौर द्वारा  गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर में सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर 634वीं कार्यशाला आयोजित की गई । इस कार्यषाला में कॉलेज के 254 छात्र-छात्राओं एवं 27 अध्यापकगणों ने भाग लिया । कार्यशाला में स्कूल के डायरेक्टर श्री गोपाल अग्रवाल एवं प्राचार्य  टी. आर. ब्राउन मुख्य रूप से उपस्थित रहे । कार्यशाला के प्रारंभ में स्कूल के डायरेक्टर  गोपाल अग्रवाल द्वारा डॉं. वरूण कपूर को प्लांट भेट कर स्वागत किया गया ।  
डॉं. कपूर द्वारा सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में छात्र-छात्राओं को सायबर स्टॉकिंग, फिषिंग, सायबर ग्रुमिंग एवं गेमिंग इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि सायबर अपराध तभी संभव है जब हम लापरवाह होंगे । हम सायबर अपराध को जाने, अनदेखा न करें । हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी । हमारे द्वारा प्रतिदिन ऑनलाईन शॉपिंग, गेमिंग, जॉंब, अपना डाटा स्टोर एवं शेयरिंग के साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन स्टडी एवं सोषल नेटवर्किंग का उपयोग किया जाता है ।  कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाली दो छात्र-छात्राओं को क्रमश: पलाश एवं मान्या को डॉं. कपूर ने प्रमाण-पत्र व गोल्डन बैज प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यशाला के समापन अवसर पर डॉं. वरूण कपूर को डायरेक्टरगोपाल अग्रवाल द्वारा प्रमाण पत्रएवं प्राचार्य  टी. आर. ब्राउन द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया । सेमिनार के सफल संचालन में निरीक्षक श्रीमती पूनम राठौर व उनकी टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।