Highlights

उत्तर-प्रदेश

सायमा ने हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमी संग लिए सात फेरे, मांगी सुरक्षा

  • 24 Mar 2023

बरेली। बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र की रहने वाली सायमा अब शालिनी बन गई है। उसने हिंदू धर्म अपना लियाया और अपने प्रेमी शरद के साथ शादी कर ली। किला क्षेत्र के अगस्त्य मुनि आश्रम में गुरुवार शाम महंत केके शंखधार ने दोनों का विवाह कराया। 
विवाह से पहले देवरनिया थाने के गांव रहपुरा गनीमत निवासी सायमा उर्फ शालिनी और उसके प्रेमी शरद उर्फ विपिन कुमार ने अपने बालिग होने व सहमति से विवाह के शपथपत्र दिखाए। महंत केके शंखधार सायमा का धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद विवाह कराया गया।  
प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों के घर गांव में पास-पास में हैं। वे काफी समय से एक-दूसरे को चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे। सायमा ने बताया कि उसकी हिंदू धर्म में पहले से आस्था है। अब तीन तलाक का डर भी नहीं रहेगा। 
सायमा उर्फ शालिनी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और बरेली पुलिस-प्रशासन से उसकी मांग है कि उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाए। उसके साथ कोई घटना हुई तो पिता और भाई जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि वह आजीवन हिंदू बनकर ही अपने पति के साथ रहेगी। 
साभार अमर उजाला