Highlights

राज्य

सोयाबीन बेचने गए किसान की हत्या

  • 30 Nov 2024

मंडी में खड़ा था ट्रेक्टर, 5 किमी दूर मिली थी लाश
बदनावर ,(निप्र)।  रतलाम जिले के धानासुता गांव से बदनावर कृषि उपज मंडी में सोयाबीन बेचने आए किसान की हत्या के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। किसान जिस ट्रेक्टर-ट्राली से सोयाबीन बेचने गया था पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। उसमें रखा सोयाबीन गायब है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि सोयाबीन के लिए ही किसान की हत्या की गई है।
27 नवंबर को रतलाम जिले के बिलपांक थाना अंतर्गत ग्राम धानासुता निवासी राजेश उर्फ राजू पिता मुन्नालाल पांचाल शाम साढ़े 5 बजे अपने गांव से ट्रेक्टर ट्राली में सोयाबीन भरकर बेचने के लिए बदनावर मंडी के लिए निकला था। करीब शाम 7 बजे मंडी पहुंचा। मृतक के पिता मुन्नालाल पांचाल ने बताया कि उसने उस समय फोन लगाकर बोला था कि मंडी पहुंच गया हूँ और अब खाना खाऊंगा। 28 नवंबर गुरुवार सुबह उसकी हत्या की खबर मिली।
किसान का शव मंडी से 5 किमी दूर मिला था। घटना के बाद एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर व टीआई अमित सिंह कुशवाह समेत पुलिसबल मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया था। शार्ट रिपोर्ट में किसान की हत्या गला दबाकर करने की बात सामने आई थी।
मंडी में 1 घण्टे 24 मिनट रुका था ट्रेक्टर
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनाज मंडी प्रांगण प्रभारी तरुण ठाकुर ने बताया कि किसान राजेश सोयाबीन भरी ट्रेक्टर ट्राली लेकर बुधवार शाम करीब 7.52 मिनट पर मंडी के अंदर खुद ट्रेक्टर चलाकर आया था। ट्रेक्टर करीब 1 घण्टे 24 मिनट मंडी में ही रुका था। इसके बाद करीब 9 बजकर 16 मिनट पर ट्रेक्टर वापस मंडी से बाहर निकलकर गया था। जिसे अन्य युवक चलाकर जाता हुआ दिखाई दिया।
शंकरपूरा घाट के पास मिला ट्रेक्टर, ट्राली दूर मिली
किसान की हत्या के बाद पुलिस मंडी से लापता हुए सोयाबीन भरा ट्रेक्टर ट्राली की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच बीती रात में शंकरपुरा घाट में रोड पर ट्रैक्टर खड़ा मिल गया। खाली ट्राली कोटेश्वर के पास रलायता मार्ग पर मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों जब्त कर लिए। सोयाबीन का अभी पता नही चला है।
पुलिस कर रही विभिन्न पहलुओं पर जांच
मंडी में सोयाबीन बेचने आए किसान की हत्या होने व ट्रेक्टर ट्राली समेत अनाज चोरी होने की घटना जिले में पहली बार हुई है। ऐसे में सुबह से ही पुलिस अलर्ट है। टीआई अमित सिंह कुशवाह ने बताया कि किसान की मामले में पुलिस अलग अलग टीम बनाकर काम कर रही है। विभिन्न पहलुओं पर जांच चल रही है।