इंदौर। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार अंतर्गत संरक्षित खेती अंतर्गत वर्ष 2021-22 हेतु शेडनेट हाउस निर्माण के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किये गये है। उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषकों को उद्यान विभाग के पंजीयन पोर्टल एमपीएफएसटीएस पर पंजीयन एवं आवेदन करना अनिवार्य होगा। योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु इच्छुक कृषक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के जिला कार्यालय एवं विकासखंड कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।
ई-उपार्जन पोर्टल पर चना एवं मसूर का पंजीयन भी प्रारम्भ
इंदौर। रबी वर्ष 2021-22 के लिए भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अन्तर्गत उपार्जन पोर्टल पर 5 मार्च 2022 तक चना एवं मसूर के पंजीयन गेहूँ पंजीयन की तरह ही किये जा सकते है। समस्त किसान जिन्होंने चना एवं मसूर की बुवाई की हो वे शासकीय अवकाश दिवसों को छोडकर प्रात: 07:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक निर्धारित लिंक पर जाकर पंजीयन करें। पंजीयन के लिए किसान स्वयं के मोबाईल, कम्प्यूटर तथा ग्राम,जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय के सुविधा केन्द्रो, सहकारी समिति द्वारा संचालित केन्द्रो, एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं साइवर कैफे पर आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से करवा सकते हैं।
इंदौर
संरक्षित खेती के लिए शेडनेट हाउस निर्माण हेतु आवेदन आमंत्रित
- 08 Feb 2022