इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार के द्वारा षडयंत्रपूर्वक, जानबूझकर किये गये कृत्य के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकतार्ओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ मशाल जुलुस निकाला। भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार, महामंत्री रोहित चौधरी, मयूरेश पिंगले ने बताया कि मशाल जुलूस पटेल प्रतिमा से प्रारंभ होकर गांधी प्रतिमा पर समाप्त हुआ।
प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीघार्यु और स्वस्थ जीवन के लिए महामृत्युंजय जाप राजवाड़े पर विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विधायक आकाश विजयवर्गीय ,मंडल प्रभारी सन्नी तिवारी ,उमेश वर्मा ,मुकेशजोशी, प्रेम विजयवर्गीय, शालिनी शर्मा ,राजेन्द्र केलोनिया, मनीष रायकवार , गौरव सोनकर , आकाह हंसारी ,शोभा गर्ग, माधुरी जयसवाल ,ललित यादव ,विनोद शर्मा ,देविका कौशल आदि मौजूद थे।
इंदौर
सुरक्षा में चूक के विरोध स्वरुप निकाला मशाल जुलूस
- 07 Jan 2022