सूरत। उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट लिखने पर गुजरात के सूरत में एक व्यक्ति को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है। शख्स ने पुलिस से संपर्क किया है और मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी ने सूरत के रहने वाले युवराज पोखराना नामक शख्स को सिर काटने की धमकी दी है।
पोखराना ने कहा कि उनके पूर्वज उदयपुर के रहने वाले हैं और वह दर्जी की हत्या से व्यथित हैं। पोखराना ने कहा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक कॉमेंट किया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पोखराना ने कहा कि उन्होंने सूरत पुलिस से संपर्क किया है और एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने अपने परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है।
पोखराज ने दावा किया, 'मैंने एक कॉमेंट किया था कि एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इससे उस समुदाय के कुछ लोग नाराज हो गए और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।' आपको बता दें कि सोमवार को उदयपुर शहर के धनमंडी क्षेत्र में कन्हैया लाल की दुकान में कस्टमर बनकर दो लोगों ने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्यारों ने इस हत्या का वीडियो भी पोस्ट किया था और कहा था कि वह इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं। बाद में दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया गया था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
गुजरात
सूरत के युवराज को गला काटने की धमकी, मांगी पुलिस सुरक्षा
- 01 Jul 2022