मजदूर के लापता बच्चों को तलाशने पुलिस ने की जांच तो मिली सफलता
इंदौर। तिलक नगर इलाके में रहने वाले मजदूर के मासूम बच्चे अचानक लापता हो गए। पुलिस को शिकायत बाद पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज से मासूम भाई-बहन की तलाश शुुरु की,जांच में पता चला कि उनका रिश्तदार सूरत में रहता है। पुलिस टीम वहां पहुंची तो बच्चे मिल गए। उन्हे इंदौर लाकर माता-पिता को सौंपा
24 सितंबर को महेश बड्तिया पिता लक्ष्मण निवासी 18 शालीमार पार्क पिपलियाहाना स्थाई पता ब्रह्माकुंडी जिला धार ने रिपोर्ट किया कि वह शालीमार पार्क में चौकीदारी का काम करता है एवं मजदूरी भी करता है। उसके 12 साल का एक बेटा हितेंद्र एवं 8 साल की बालिका घर से बिना बताए कहीं चले गए है । सभी जगह तलाश करने के बाद नहीं मिलने पर मिले नहीं है। इसके बाद तिलक नगर पुलिस ने केस दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालक एवं बालिकाओं की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुुरु किया। शालीमार पार्क के कैमरे चेक करने पर सुबह 11.10 पर दोनों बालक बालिकां गेट से बाहर जाते हुए दिखाई दिए।
इनका रूट ट्रैक करते हुए इंदौर रेलवे स्टेशन तक देखा जिसमें ज्ञात हुआ कि अवंतिका एक्सप्रेस में दोनों बच्चे बैठे हैं । पूछताछ में पता चला कि परिजनों का जमाई सूरत में रहता है दोनों बच्चो की सूरत जाने की संभावना होने से तत्काल टीम को सूरत रवाना किया एवं सूरत रेलवे स्टेशन पर फुटेज एवं आरपीएफ की सहायता से दोनों बालक बालिकाओं को सकुशल ढूंढ कर तिलक नगर थाने लेकर आए एवं परिजनों के जिम्मे किया । बच्चो ने पूछताछ मे बताया की उनके जीजाजी सूरत मे रहते है और वे सूरत शहर की बातें करते थे जिससे बालक हितेन्द्र की सूरत शहर घूमने की इच्छा हुई और अपनी 8 साल की बहन को लेकर बिना पैसों के वह सूरत के लिए निकल गया था।
इंदौर
सूरत में मिले लापता भाई-बहन
- 27 Sep 2024