Highlights

इंदौर

सिरफिरों ने जाल दी दो गाडिय़ो

  • 24 Apr 2023

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले गायकवाड में अज्ञात बदमाश ने घर के बाहर खड़े दो टू व्हीलर में आग लगा दी। घटना के वक्त परिवार के सदस्य घर में ही सो रहे थे। आग की लपटे उठती देख परिवार के लोग घर से बाहर भाग निकले।
मामला वार्ड नंबर 13 गायकवाड का है। दिलीप पिता उमर और विशाल पिता नानूराम की दो पहिया वाहन में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। दिलीप के घर पर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां मुख्य द्वार पर खड़ी उनकी स्कूटी में आग लगा दी। इस दौरान आग किराने की दुकान में भी लगने वाली थी, लेकिन पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। स्कूटी के साथ-साथ दिलीप के घर पर खड़ा ठेला और 40 से 50 टमाटर के कैरेट भी जलकर खाक हो गए। मामले की जानकारी लगते ही किशनगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को ढूंढने का प्रयास कर रही है।