Highlights

जबलपुर

सैरसपाटा करने वालों की तैयारी पर ब्रेक लगा रही लंबी वेटिंग, महंगी फ्लाइट

  • 16 Dec 2022

जबलपुर। दिसंबर की छुट्टी में जबलपुर से सैर-सपाटे पर जाने के लिए लोगों ने तैयारी कर ली है। उन्होंने दो माह पूर्व ही ट्रेन का रिजर्वेशन करा लिया है तो कईयों ने फ्लाइट की टिकट भी ले ली है। इस भीड़ में अधिकतर परिवार ऐसे भी हैं, जो ऐसा नहीं कर पाए। वे अब परेशान हैं। उन्हें न तो ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल रही है। न ही फ्लाइट का किराया, उनके सैर-सपाटे के बजट में आ रहा है। इनकी समस्या का समाधान करने के लिए रेलवे विंटर स्पेशल ट्रेन चलाता था, लेकिन इस बार यह ट्रेनें नहीं चल रही हैं।
दिसंबर माह के अंतिम दो सप्ताह के बीच शहर से अधिकांश लोग घूमने जाते हैं। इसमें ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं तो कुछ ही फ्लाइट से जाते हैं। अब ट्रेन में दिसंबर 20 से जनवरी सात तक लंबी वेटिंग लगी है तो वहीं फ्लाइट का किराया भी सीधे-सीधे दो गुना हो गया है। इस वजह से अधिकतर परिवार परेशान हैं।
तीन हजार से ज्यादा बुकिंग, अभी एक हजार वेटिंग में
कोरोना काल के दौरान अधिकतर परिवार सैर-सपाटे पर नहीं जा पाए। लगभग तीन साल बाद लोगों ने इस बार घूमने जाने का मन बनाया है। दिसंबर अंत में स्कूलों की छुट्टी होने की वजह से लोगों की प्लानिंग और बेहतर हो गई है। जानकारी के मुताबिक शहर में लगभग छोटी-बड़ी 100 से ज्यादा टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियां हैं। इन्होंने इस बार लगभग 3 हजार से ज्यादा दिसंबर में आउटिंग के लिए बुकिंग की है। एक टूर एंड ट्रैवल्स के प्रभारी बताते हैं कि इस बार लोगों ने सैर-सपाटे पर जाने के लिए अच्छी योजना बनाई है। तीन साल बाद ऐसा हुआ है कि शहर में लगभग तीन हजार से ज्यादा परिवारों ने देश और विदेश घूमने के लिए बुकिंग कराई है। वहीं एक हजार परिवार अभी ऐसे हैं, जिन्होंने ट्रेन की वेटिंग टिकट ली है और अभी तक कंफर्म नहीं हुई है।