Highlights

मनोरंजन

सारा अली खान ने मीडिया के साथ मनाया अपना जन्मदिन

  • 13 Aug 2021

सारा अली खान, 12 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं और जन्मदिन पर भी सारा ने साबित कर दिया कि वो मीडिया की फेवरिट क्यों हैं। सारा अली खान के घर के बाहर, फोटोग्राफर्स का जमावड़ा लगा था और इसलिए सारा बाहर निकल कर आईं, सबसे मिलीं और मीडिया के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया। सारा ने ना सिर्फ केक काटा, बल्कि खुद सबको केक आॅफर किया। इसके बाद सारा ने सभी फोटोग्राफर्स को खुश करते हुए अच्छे से कैमरा के लिए पोज भी किया।