इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के नायता मुंंडला बायपास स्थित होटल में बिरयानी लेने गए एक अधेड़ की कुछ बदमाशों ने पत्थर से सिरकुचलकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही जोन-1 के एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
जोन-1 के एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि घटना नायता मुंडला स्थित बायपास पर बुधवार रात हुई। बायपास स्थित शराब की दुकान के पास ही स्थित केजिएन होटल में गोपाल पंवार उर्फ भवानी (45) बिरयानी लेने पहुंचा था। बिरयानी लेकर वह लौट रहा था तभी कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। विवाद के बाद आरोपियों ने पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिले ही पुलिस के वरिष्ठ अफसर बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
एडिशनल डीसीपी जोन -1 आलोक शर्मा ने बताया कि मृतक गोपाल पंवार पन्नी बिनने का काम करता है। बुधवार को वह बिरयानी लेने होटल पर गया था इसी दौरान विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी गई। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में हत्याकांड की तस्वीरें कैद हुई हैं और पुलिस अब आरोपियों की जानकारी जुटा जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
इंदौर
सिर कुचलकर हत्या, बिरयानी लेने गया था मृतक, लाश मिली
- 14 Dec 2023