शो हमारी वाली गुड न्यूज के सेट पर हादसा हो गया है। इस हादसे के दौरान एक्ट्रेस सृष्टि जैन बुरी तरह घायल हो गई है। शूटिंग के करते समय सृष्टि के सिर पर मेटल रॉड गिर गई है, जिसके कारण एक्ट्रेस के सिर पर चोट लग गई है। एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल एक्ट्रेस को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया है। सृष्टि ने कहा- मुझे ज्यादा चोट आई है, मेरे सिर से एक जोरदार चीज टकराई थी। मैं अपना सीन शूट करने के बाद उस जगह से दूर जा रही थी। मैं कोशिश कर रही थी कि किसी लाइट या भारी चीज के रास्ते पर न आऊं, लेकिन मुझे बताए बिना तकनीशियन ने लाइट के फ्रेम हटाने शुरू कर दिए। फ्रेम को हटाते समय जब उसने एक मेटल रॉड खोली, तो वह मेरे सिर पर आकर गिर गई और मैं वहीं गिर गई, जब मैं उठी, तो मैंने खुद को एक कुर्सी पर पाया। मुझे मेरे को-एक्टर और कुछ दूसरे लोग अस्पताल ले गए, क्योंकि मैं सिटी स्कैन करवाना चाहती थी।
मनोरंजन
सिर पर मेटल रॉड गिरने से घायल हुई एक्ट्रेस सृष्टि जैन
- 10 Aug 2021