Highlights

इंदौर

सालभर में 14 सौ से अधिक के लायसेंस निरस्त फिर भी लापरवाही, नियम विरुध्द वाहन चलाने वालों पर हर साल की जाती है कार्रवाई

  • 10 Aug 2021

इंदौर। शहर में सडकों पर लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर लगातार नियमों के अंतर्गत यातायात विभाग के द्वारा कार्रवाी की जाती है लेकिन इसके बावजूद आए दिन लापरवाही से वाहन चलाने वालों के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। रोड सेफ्टी को लेकर बनी सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के पालन में कई कार्रवाई की जा रही है ताकि दुर्घनाओं में कमी लाई जा सके। शहर में सालभर में हजारों वाहनों के चालकों के लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है फिर भी लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है।
जानकारी के अनुसार डीआईजी मनीष कपूरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी के निर्देश मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल पाटीदार के निर्देश पर ऐसे वाहनों के चालन बनाए जा रहे हैं जो नियम विरुध्द वाहन चला रहे हैं। जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान मुख्य रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोवाईल फोन का उपयोग करने एवं रेड लाईट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेन्स निलंबन/निरस्तीकरण हेतु क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इन्दौर भेजे जा रहे है। यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा वर्ष 2021 में अब तक 2979 वाहन चालकों के लायसेन्स निलंबन/निरस्तीकरण हेतु भेजे गये थे। जिनमें से 1437 वाहन चालकों के लायसेन्स क्षेत्रीय परिवहन विभाग इन्दौर व्दारा निलंबन/निरस्तीकरण किये जा चुके है। यातायात पुलिस व्दारा उपरोक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।