इंदौर। महापौर श्री पुष्यमित्र मार्गव द्वारा इंदौर शहर को सोलर सीटी बनाने के कम में शहरवासियों की अपील की गई थी इसी कम में आज सिद्धार्थ नगर रहवासी संगठन के पदाधिकारियों से सिद्धार्थ नगर में बैठक ली गई। बैठक में पार्षद श्री योगेश गेंदर, सिद्धार्थ नगर रहवासी संगठन के श्री वीके उपाध्याय, श्री राजेश जैन, श्री विनोद कासलीवाल व बड़ी संख्या में रहवासी गण उपस्थित थे।
महापौर श्री भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री के आव्हान के पूर्व ही इंदौर शहर में मान मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री के निर्देशन में इंदौर को सोलर सीटी बनाने के लिये कार्य किया जा रहा है, उपरोक्त कम में इंदौर शहर में नागरिको के सहयोग से इंदौर को सोलर सीटी बनाने हेतु शहर वासियों से अपील की गई थी सी कम में आज सिद्धार्थ नगर रहवासी संगठन द्वारा अपनी कालोनी को शत-प्रतिशत सोलर कालोनी बनाने से संबंधित संकल्प पत्र महापौर श्री भार्गव को दिया गया।
सोलर सिस्टम लगाने से नागरिको को होगा लाभ
महापौर श्री भार्गव ने कहा कि इंदौर को सोलर सिटी व डिजिटल सीटी बनाने के लिये वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में प्रावधान किया गया था जिसके क्रम में हमारे द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके लिये पोर्टल के माध्यम से. सोलर सिस्टम लगाने के लिये संपूर्ण जानकारी के साथ ही सोलर सिस्टम की स्थापना, सब्सिडी व लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध है। साथ ही सोलर सिस्टम लगान के लिय अधिकृत वेंडर की भी लिस्ट उपलब्ध है, पर इन सबसे जरूरी है कि सोलर सिस्टम लगाने से नागरिको क्या लाभ है और इससे उनके आवास के बिजली व्यय में क्या कमी आयेगी इस संबंध में विस्तार से जानकारी भी दी गई।
इंदौर
सोलर सीटी बनाने के लिए सौंपा महापौर को संकल्प पत्र
- 29 Jan 2024