पटना. पटना में एक मिठाई की दुकान में सिलेंडर फटने से दुकान मालिक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण दुकान में आग लग गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दुकान जलकर पूरी तरह खा हो गई ह.
फायर टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना के राजीव नगर नाला स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर स्थित एक मिठाई की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि, दुकान में सिलेंडर फटने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं.
उन्होंने आगे बताया कि मृतक की पहचान दुकान मालिक उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है. वहीं, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
साभार आज तक
पटना
सिलेंडर में ब्लास्ट से मिठाई की दुकान में लगी आग से एक की मौत
- 21 Nov 2024