Highlights

मनोरंजन

सेलुलर जेल पहुंचीं कंगना रनौत

  • 27 Oct 2021


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बी-टाउन की धाकड़ एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राजनीती को लेकर भी काफी अवेयर रहती हैं। वह राजनीति से जुड़े हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में अंडमान निकोबार के सेलुलर जेल पहुंची।  ये वही जेल है जहां वीर सावरकर को काला पानी की सजा मिली थी। यहां पर उन्होंने वीर सावरकर सेल का दौरा किया। जिस जेल में सावरकर को रखा गया था, उसके बाहर एक पट्टी लगी है, जिस पर लिखा गया है कि विनायक दामोदर सावरकर इस कोठरी में 1911 से 1921 तक रहे।
कंगना ने जेल के अंदर से अपनी कई तस्वीरें शेयर की। शेयर की तस्वीरों में कंगना वीर सावरकर की फोटो के आगे ध्यान पर बैठी हुई हैं। दूसरी तस्वीर में वीर सावरकर के कक्ष की झलक दिखाई गई है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कंगना सिर उठाए वीर सावरकर की तस्वीर की ओर देख रही हैं।