इंदौर। भंवरकुआ में एक सेल्स एक्जीक्यूटीव से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी भिंड का रहने वाला है। जिसने दो साल तक दोस्ती का झांसा देकर पीडि़ता को प्रेम संबंधो में उलझाकर रखा और कुछ दिन पहले विवाद कर भगा दिया। संपर्क नहीं होने पर परेशान पीडि़ता ने सहेली को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद थाने आकर आरोपी पर केस दर्ज करा दिया।
भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक एक कॉल सेंटर पर सेल्स एक्जीक्यूटीव के पद पर काम करने वाली युवती की शिकायत पर अनुज पुत्र शिवभान राजावत निवासी ग्राम बगियापुरा तहसील लहार भिंड पर रेप का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। बाद में अपना मोबाइल बंद कर उसे ब्लॉक कर लिया।
पीडि़ता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि दिसंबर 2022 में दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। कुछ दिन बाद अनुज ने उसे प्रपोज किया और कहा कि वह शादी करना चाहता है। इसके बाद अपने काम के लिये इंदौर आ गया। इस बीच दोनों की बातचीत होती रही। एक दूसरे से मिलते रहे।24 अगस्त 2024 को अनुज इंदौर आया। शादी की बात करने का कहते हुए भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित अपने दोस्त राज राजावत के किराये के रूम पर पर ले गया। यहां शादी की बात के बीच फिर संबंध बनाने की जिद करता रहा। लेकिन युवती ने शादी के लिए जवाब मांगा। लेकिन इस बात को लेकर अनुज विवाद करने लगा। और मौके से भाग गया। वहां से निकलते ही युवती का नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद युवती ने अनुज की पुलिस से रेप की शिकायत कर दी।
इंदौर
सेल्स एक्जीक्यूटिव से रेप, इंस्टाग्राम पर 2 साल से दोस्ती कर देता रहा शादी का झांसा
- 29 Aug 2024