Highlights

इंदौर

सेल्स कर्मचारी की संदिग्ध मौत

  • 06 May 2023

 इंदौर। तिलकनगर में सेल्स कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह अपने दोस्त के घर मिलने गया था। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने संदिग्धता के आधार पर मामला जांच में लिया है।
 तिलकनगर पुलिस के मुताबिक मोनू (22) पुत्र नवीन कश्यप निवासी स्कीम नंबर 78 अपने दोस्त से मिलने गुरुवार शाम गिरधर नगर पहुंचा था। यहां उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। मोनू को उपचार के लिये उसका दोस्त एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में तिलकनगर पुलिस को सूचना दी गई। जिसे लेकर जांच की जा रही है। तिलक नगर पुलिस के मुताबिक शाम को उन्हें एमवाय अस्पताल से मोनू की मौत की जानकारी मिली थी। दोस्तों ने सौरभ को हार्ट अटैक आने की बात कही है। लेकिन मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस के मुताबिक अभी दोस्त के बयान नहीं हुए हैं।  बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि पुलिस शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।