Highlights

इंदौर

स्वच्छता अभियान महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम- सिलावट

  • 31 Jan 2022

इंदौर। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि हम महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया स्वच्छता अभियान महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट आज यहां महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जाल सभागृह में आयोजित मोहन से महात्मा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा सुरभि द्वारा अन्य संस्थाओं के सहयोग से किया गया था। इस कार्यक्रम में समाजसेवी श्रीमती जनक पलटा, कृष्ण कुमार अष्ठाना, भरत मोदी, ओम नरेडा, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिलावट ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का पाठ समाज को पढ़ाया है। उन्होंने समाज को नई राह दिखाई। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर महात्मा गांधी के कृतित्व पर आधारित कठपुतली नाटक का मंचन भी किया गया।