शुभम अग्रवाल @DGR
डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी से जूझ रहे रहवासी
इंदौर। इंदौर देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित पंचशील नगर मैं ड्रेनेज लाइन फूटी होने के कारण पूरी कॉलोनी नाले के पानी व गंदगी से भर जाती है! पंचशील नगर की मल्टियो में निवासरत सात हजार से ज्यादा परिवार गंदगी की समस्या से विगत कई वर्षों से जूझ रहे हैं! जहां एक तरफ इंदौर शहर अपनी स्वच्छता के लिए प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश भर में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं ऐसे में यह गंदगी शहर के आला अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है! वही अब जहां एक तरफ इंदौर शहर को स्मार्ट सिटी की तरफ तेजी से बढ़ते हुए देखा जा रहा है, वहीं शहर के वार्ड 14 में झोन 16 के अंतर्गत आने वाली पंचशील नगर कॉलोनी इंदौर को पांचवीं बार नंबर वन बनाने को लेकर सवाल खड़ा करती नजर आ रही है! रहवासियों का कहना है कि कई बार हर छोटे बड़े अधिकारी को समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई हल नहीं निकला!
आला अधिकारियों से लेकर मंत्री तक की शिकायत
पंचशील नगर के रहवासी पार्षद से लेकर विधायक और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल मैडम व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तक अपनी समस्याओं को अवगत करा चुके हैं, यही नहीं रहवासियों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत कई बार की लेकिन नतीजा हर बार की तरह वही रहा! वही विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर आगमन पर पंचशील नगर के रहवासियों द्वारा उनके काफिले को रोककर समस्या से अवगत कराने की कोशिश भी की गई लेकिन उन्हें वहां से भी निराशा ही हाथ लगी! जहां एक तरफ कोरोना महामारी जैसी बीमारी ने पैर पसार रखे हैं वही डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां भी शहर में इस समय तेजी से बढ़ रही हैं ऐसे में पंचशील नगर के 7000 रहवासी गंदगी और पीने के पानी से परेशान होको हर दिन बीमारियों से जूझना पड़ रहा है! पंचशील नगर निम्न व गरीब, मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं!
16 के झोनल अधिकारी से हुई बात.......पर आश्वासन
ड्रेनेज लाइन का टेंडर पास है, ठेकेदार काम शुरू नहीं कर रहा है, उसे नोटिस जारी कर दिया गया है! वही गंदगी व कचरे को लेकर जल्द ही दौरा किया जाएगा!