इंदौर। शहर को पूरे देश मे स्वच्छता मे नंबर वन पर लाने वाले ,सफ़ाई कर्मचारी जो रात दिन मेहनत करते थे।यही है असली हीरो और इसमे सिर्फ पुरुष ही नही महिलाये भी शामिल है।
इंदौर नगर निगम सफ़ाई कामगार यूनियन द्वारा दिवाली के पहले महंगाई एवं भत्ते की मांग की गई।जिसके लिये यूनियन के अध्यक्ष लीलधर करोसिया ने साथियों के साथ निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन मे मांग की गई है कि,दिवाली के पहले सभी सफ़ाई कर्मचारी को वेतन और भत्ता देने के साथ ही 8%महंगाई भत्ते की किश्त भी दी जाये।वही कर्मचारियो को 8000 वेतन दिये जाने की भी मांग की गई है।आयुक्त प्रतिभा पाल ने तत्काल वेतन और महंगाई भत्ते के निर्देश जारी किये।यूनियन अध्यक्ष लीलाधर करोसिया ने बताया की दिवाली के त्यौहार मे इन सफ़ाई कर्मचारीयो वेतन ना मिलने से बहुत परेशानी आती हैं।वे अपना त्यौहार मनाने के लिये कई बार ब्याज खोरो से 10%पर भी पैसा लेते है,और फिर परिवार के साथ त्यौहार मनाते हैं।
इंदौर
स्वच्छता में नंबर वन इंदौर के असली हीरो है, निगम के सफ़ाई कामगार
- 30 Oct 2021