Highlights

इंदौर

सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है -डॉं वरूण कपूर

  • 11 Jul 2023

ब्लेक रीबन इनोवेटिव अभियान के तहत 619वीं कार्यशाला संपन्न
 इंदौर। सायबर जागरूकता अभियान ब्लेक रीबन इनोवेटिव के तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉं. वरूण कपूर द्वारा द ओमनी स्कूल, इंदौर में 619 कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में स्कूल के को-फाउण्डर एवं चेयरमेन  सुमित सूरी एवं हेमन्त सूरी, प्राचार्य सतीश निरंजनी, एकेडेमिक डायरेक्टर एस.एन. पटवर्धन मुख्य रूपसे उपस्थित रहे ।
 कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉं. वरूण कपूर द्वारा सायबर अपराध बढऩे के कारणों एवं उससे बचने के उपायों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सायबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिसे विश्व के किसी भी कोने में बैठकर अंजाम दिया जा सकता है । इससे कोई भी देश अछूता नहीं है । बुलिंग, फिशिंग, स्टॉंकिंग, ग्रुमिंग जैसे सायबर अपराधों से पूरा विश्व जूझ रहा है और इन अपराधों में निरंतर वृद्धि हो रही है । इन अपराधों से बचने के लिये सायबर स्पेश का उपयोग करते समय आपका सतर्कतापूर्ण व्यवहार एवं सुरक्षा उपायों का पालन करना अत्यन्त आवश्यक है। सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है । सायबर अपराध को समाप्त तो नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ हद तक रोका जा सकता है ।  छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा प्रश्नों के माध्यम से रखी जिनका समाधान डॉं. कपूर ने सहजता से किया । कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो छात्र-छात्राओं क्रमश: निकुंज एवं निहारिका को डॉं. कपूर ने प्रमाण-पत्र व गोल्डन बैज प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यशाला के समापन पर स्कूल के को-फाउण्डर एवं चेयरमेन  सुमित सूरी एवं  हेमन्त सूरी द्वारा डॉं. वरूण कपूर को प्रमाण पत्र भेट किया गया। सेमिनार के सफल संचालन में निरीक्षक श्रीमती पूनम राठौर, व उनकी टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।