Highlights

इंदौर

सावन में हजारों श्रध्दालुओं को ममलेश्वर यात्रा कराएंगे

  • 24 Jun 2023

अधिक मास पुरुषोत्तम मास मे होगी ज्योर्तिलिंग यात्रा
इंदौर। संस्था सृजन सावन माह में 10 यात्राओं के जरिये 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओ को ओंकारेश्वर ममलेश्वर तीर्थ दर्शन कराएगी, इसी में अधिक मास भी रहेगा जिसमे संस्था द्वारा ओंकारेश्वर में संगीत में पितृ मोक्ष दायिनी श्रीमद् भागवत कथा और पितरों के पावन स्मृति में भागवत पारायण का आयोजन भी किया जायेगा।
संस्था अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल संयोजक गोविन्द गोयल ओर महिला संयोजिका तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि शिव आराधना के महीने सावन में शहर के अलग अलग क्षेत्र से ओंकारेश्वर ममलेश्वर तीर्थ दर्शन के लिये श्रद्धालुओं का जत्था जायेगा इस श्रावण मास में निकलने वाली यात्रा में 40 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। इस एक दिनी यात्रा में महिलाओ को 45 बसों ओर छोटे चार पहिया वाहनों से ओंकारेश्वर ले जाया जाएगा। संस्था सृजन के तत्वाधान में 25 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगा इसके लिए अलग अलग क्षेत्र में बैठक का दौर जारी है । सन 2006 से शुरू हुई यात्रा का यह 18 वा वर्ष है। खंडेलवाल ने बताया कि इसमें पहली यात्रा 25 जुलाई को नगीन नगर से निकलेगी,फिर 26 जुलाई को वृंदावन कालोनी,27 जुलाई को बड़ा गणपति चौराहा,28 जुलाई को मरिमाता चौराहा से और 29 जुलाई को सुखदेव नगर से निकलेगी वही 30 जुलाई को कुशवाह नगर चौराहा से,31 जुलाई को संगम नगर से निकलेगी।