निगम आयुक्त ने किया दौरा
इंदौर। मूसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया धाम तक 10 करोड़ रुपए की लागत से बन रही आदर्श रोड का अवलोकन करने शुक्रवार सुबह निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल पहुंची और उन्होंने निर्देश दिए कि तेजी से काम करते हुए मानसून से पहले रोड केरेजवे का निर्माण पूरा कर लिया जाए और खुली पड़ी जमीन पर हॉकर झोन निर्माण के लिए सर्वे करवाकर सीमांकन व आबंटन की कार्रवाई की जाए। आयुक्त के निर्देश पर स्वच्छता अभियान सर्वे की तैयारी चल रही है। वहीं कई बैकलेनों की सफाई के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी शुरू की गई।
नई दिल्ली से सर्वे टीम इंदौर जल्द ही पहुंचने वाली है, जिसके चलते आयुक्त ने भी मैदान पकड़ लिया और सुबह से रात तक वे निरंतर स्वच्छता अभियान की समीक्षा, दौरे करने के साथ बैठकें ले रही हैं। आज सुबह उन्होंने मूसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया धाम तक निमार्णाधीन सडक का अवलोकन किया। पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत इस सडक का भूमिपूजन भी किया गया था। इसे आदर्श रोड के रूप में बनाने की घोषणा क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया ने की। इस सडक की लम्बाई एक हजार मीटर, चौड़ाई 24 मीटर रहेगी। सीमेंट कांक्रीट की सडक में स्टार्म वॉटर लाइन, सेंट्रल मीडियन, बिजली लाइन शिफ्टिंग सहित अन्य कार्य भी होंगे। आज सुबह निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अशोक राठौर, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल और निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मानसून पहले मुख्य रोड केरेजवे का निर्माण करने के निर्देश भी आयुक्त ने दिए, ताकि यातायात शिफ्ट किया जा सके और वहीं क्षेत्र में खुली पड़ी जमीन के लिए हॉकर्स झोन निर्माण के लिए सर्वे करवाकर सीमांकन कराकर आबंटन के निर्देश दिए।
इंदौर
सांवरिया धाम तक बन रही सडक पर 10 करोड़ की आदर्श रोड के साथ बनेगा हॉकर झोन
- 12 Mar 2022