Highlights

मनोरंजन

संविधान की दुहाई देकर अभय देओल ने उठाए सवाल

  • 19 Dec 2019

पिछले कुछ दिनों से नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर में काफी बवाल मचा हुआ है। जगह-जगह इस बिल का विरोध किया जा रहा है। इस विरोध में अब बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी शामिल हो गए हैं। इन सिलेब्रिटीज में अभय देओल भी शामिल हैं जो लगातार सोशल मीडिया पर इस कानून का विरोध जता रहे हैं।अभय ने हाल में इंस्टाग्राम पर भारत के संविधान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'क्या हम हर मायने में इस किताब को फॉलो करते हैं? क्या आर्टिकल 14 और 15 को खत्म कर दिया गया है? या इनकी अनदेखी की जा रही है? मैं कन्फ्यूज हो गया हूं। क्या ये अनुच्छेद और सीएए और एनआरसी कानून की नजर में साथ-साथ रह सकते हैं? नए कानून के समर्थक और विरोधी प्लीज कॉमेंट करें और मुझे समझाएं।'