इंदौर। सेवानिवृत्त होने वाले 8 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह मंगलवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागृह में आयोजित किया गया। समारोह में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर सहित अन्य मातहत अधिकारी उपस्थित थे।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक कामता प्रसाद पाराशर सहायक उपनिरीक्षक नाथूराम राजोरिया नरेश सिंह भदोरिया रमेश देवरिया प्रधान आरक्षक किशोरी लाल उबेर सिंह रामचंद्र शेख मुख्तियार और उनके परिजन एवं कार्यालय लीन स्टॉप और अन्य पुलिस कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त अधिकारियों का साल श्रीफल मोमेंटो एवं पुरुष के साथ पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने कहा कि आप सभी ने अनुशासित पुलिस विभाग में चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करते हुए अपने जीवन का मूल्य समय देकर जनता की सेवा की है। अब आपको स्वयं एवं परिवार को समय देने की बारी है। जीवन की इस नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ रचनात्मकता के साथ गुजारे। सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा भी अपनी सेवाओं के दौरान खट्टे मीठे पलों को यादगार लम्हों के साथ सभी के साथ साझा किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बड़े ही भाव विभोर हो विदाई ली।
इंदौर
सेवानिवृत्त होने वाले 8 पुलिस अधिकारियों को दी बिदाई
- 05 Apr 2023