ट्रेक्टर ट्राली चुराने वाले के साथ खरीदार भी पकड़ाया
इंदौर। भंवरकुआ इलाके में ट्रेक्टर ट्राली चोरी होने के मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच वाहन मालिक को सोशल मीडिया पर चोरी का ट्रेक्टर बेचने का एड दिखाई दिया तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चुराने वाले के साथ खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गत 27 अगस्त को ट्रैक्टर चालक हरिप्रसाद पिता रामनारायण दांगी,कौशल्यापुरी कालोनी चितावद ने अपना ट्रैक्टर व ट्राली कौशल्यापुरी हनुमान मंदिर के पास खड़ी की थी ये वहां से चोरी हो गई। भंवरकुआ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। ट्रैक्टर ट्राली सहित चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश में इन्दौर , देवास,उज्जैन,आगर मालवा के समस्त मार्ग पर स्थापित टोल प्लाजा, पैट्रोल पंप पर लगे करीबन 400 से ज्यादा फुटेज चैक किए गए।
फुटेज में एक बदमाश पैदल आते दिखाई दिया जो ट्रैक्टर ट्राली सहित चोरी कर ले जाता दिखाई दे रहा था। फुटेज चेक किए गए तो महिदपुर तक आरोपी ट्रेक्टर ट्राली के साथ दिखा उसके बाद कोई फुटेज नहीं मिले। इसी दौरान चोरी गए ट्रैक्टर-ट्राली को बेचने के लिए सोशल मीडिया पर लोडिंग वाहन बेचने को फोटो अपलोड किया गया। इसेमें चोरी की ट्राली भी दिखाई दी। उक्त वाहन पेंटिंग करवाने के लिए तूफानसिंह,लापाखेड़ी,आगर मालवा के पास पाया गया।
उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उक्त ट्राली उसने विजय सिंह राजपूत से एक लाख रुपये में खरीदी है । पुलिस ने जब विजय सिंह राजपूत निवासी हिम्मत नगर पालदा से चोरी किये ट्रैक्टर ट्राली के संबंध में पूछताछ की तो उसने ट्राली को तूफानसिंह को एक लाख में बेचना स्वीकारा। विजय सिंह राजपूत ने चोरी किये ट्रैक्टर को अपने रिश्तेदार के यहां रखा था। जहां से आरोपी विजय सिंह राजपूत से ट्रैक्टर बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इंदौर
सोशल मीडिया पर चोरी का वाहन बेचने का प्रयास पकड़ाए आरोपी
- 22 Sep 2023