इंदौर। क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर पिस्टल दिखाकर वीडियो बनाने वाले आरोपी को पकड़ा है। आरोपी ने इसे अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया था। क्राइम ब्रांच ने उससे पिस्टल और कारतूस जब्त कर उसे हीरानगर पुलिस के सुपुर्द किया है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने जयपाल सिंह पुत्र संतोष सिंह राजपूत निवासी खातीपुरा धर्मशाला के सामने हीरानगर को पकड़ा है। आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल ओर कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी ने पिछले दिनों इंस्ट्राग्राम पर एक रील डाउनलोड की। जिसमें उसने हाथ में पिस्टल भी दिखाई। यह वीडियो क्राइम ब्रांच तक पहुंचा। इसके बाद जयपाल पर कार्रवाई की गई।
इंदौर
सोशल मीडिया पर दिखाई पिस्टल, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़।
- 06 Sep 2023