Highlights

इंदौर

सोशल मीडिया पर बहू को बता दिया लुटेरी दुल्हन, अश्लील आईडी बनाकर फोटो वायरल किए

  • 22 Jun 2024

इंदौर। लसूडिय़ा में एक बहू ने अपने पति और सास के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बहू ने आरोप लगाया कि उसे पति की पहली शादी की जानकारी ही नहीं दी। शराबी पति की सच्चाई सामने आई तो मुझे लुटेरी दुल्हन बता दिया। मुझे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी से वीडियो वायरल करने लगे। परेशान बहू ने पति जितेंद्र और सास श्रीदेवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक पीडि़त बहू ने बताया कि टीकमगढ़ में जून 2022 में जितेंद्र से शादी हुई। तब यह नहीं बताया कि पति पहले से शादीशुदा है और तलाक भी नहीं लिया है। हमारी शादी के लिए सास श्रीदेवी ने बहुत जल्दबाजी की। पिता ने सगाई में सास को सोने का हार, देवर को सोने की चेन और पति जितेंद्र को सोने की चेन, अंगूठी के साथ 10 लाख रुपए दिए। इतना ही नहीं शादी के समय पिता ने गृहस्थी का पूरा सामान, होटल व शादी का खर्च भी कर्ज लेकर उठाया। शादी होते ही सास ने कम दहेज को लेकर ताने मारना शुरू कर दिए। शादी के बाद ससुराल पहुंची। यहां पर मुंह दिखाई का प्रोग्राम चल रहा था। इस दौरान सास ने ताना मारा कि हमें ऐसी बहू मिली जो ठीक से दहेज नही लाई और सूरत भी अच्छी नही है। यह सब बाते सुनकर आश्चर्य हुआ कारण सास ने जो भी माता पिता से मांगा वह सब दिया गया। पहली बार ससुराल से मायके गई और वहां से लौटी तो पति ने अपना असली रंग दिखाया। मुझे पता चला कि वे गांजा और शराब पीते हैं। पति जितेंद्र को यह बात बताई तो उन्होंने हाथ-पैर बांधकर मारपीट की, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। कई बार ऐसा होने पर सास को बताई तो उन्होंने भी पति का पक्ष लिया कहा, पति है वो कर सकता है। इतना ही नहीं जितेंद्र ने एक दिन कार खरीदने के लिए पांच लाख रुपए भी मांगे। पीडि़त बहू ने पुलिस को बताया कि 25 जून 2023 को जितेंद्र नशे में घर आया और अश्लील हरकतें करने लगा। वह बचकर वहां से भागी और पिता को फोन कर टीकमगढ़ पहुंची। इसके बाद पति और सास ने थाने में शिकायत कर दी कि घर से गहने ओर नकदी लेकर भागी हूं। इसके बाद जितेंद्र 10 अगस्त 2023 को टीकमगढ़ आया। उसने घर के बाहर पिता और हमें गालियां दी और विवाद करके चला गया। इसके बाद 18 अक्टूबर 2023 को इंदौर आकर लसूडिय़ा थाने में आवेदन दिया। बहू ने पुलिस को बताया कि सास और पति ने मेरे नाम से फर्जी आईडी बनाकर फोटो लगाया और रिश्तेदारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उन्होंने मेरे फोटो एडिट करके अश्लील बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके चलते कई अनजान नंबरों से उसके पास अश्लील कॉल और मैसेज आने लगा। पीडि़त बहू ने सायबर सेल से भी मामले की शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि बहू की शिकायतें गंभीर हैं। इसके चलते पति जितेंद्र और सास श्रीदेवी पर केस दर्ज किया गया है। जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।