इंदौर। सोशल मीडिया पर रौब जमाने असामाजिक तत्व कई बार घातक हथियार की पोस्ट करते हैं। ऐसी ही पोस्ट मारपीट के आरोपी रहे बदमाश ने की। सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के दौरान बदमाश क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम ने आकाश पिता मुन्नालाल राठौर निवासी कुंदन नगर द्वारकापुरी को पकड़ा। वह अवैध फायर आर्म्स लाकर सप्लाई करने शहर घूम रहा था। उसके कब्जे से एक कट्टा और एक चाकू बरामद किया है। आरोपी को कुछ दिन पहले द्वारकापुरी पुलिस ने मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
इंदौर
सोशल मीडिया पर हथियार की पोस्ट करना पड़ा महंगा, क्राइम जब्त किए कट्टा और चाकू
- 05 Oct 2023