Highlights

मनोरंजन

सोशल मीडिया है, चिल करो:  प्रियंका चोपड़ा

  • 23 Dec 2021

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से हाल में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में नाम से पति निक जोनस का सरनेम क्यों हटाया। बकौल प्रियंका, "मैं चाहती थी कि इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मेरा यूज़रनेम एक हो...मुझे यह हास्यास्पद लगता है कि लोग किसी भी बात को बड़ा बना देते हैं...यह सोशल मीडिया है...थोड़ा चिल आउट करो!"