Highlights

मनोरंजन

सुष्मिता सेन हैप्पी बर्थडे

  • 19 Nov 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन के खास मौके पर सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर अपने लिए ही एक पोस्ट लिखा है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। सुष्मिता सेन ने एक ओर जहां अपनी खूबसूरती और सूझबूझ से विश्व में देश का नाम रोशन किया तो दूसरी ओर दमदार एक्टिंग से दर्शकों का भी दिल जीता। चीजों को देखने और उन पर रिएक्ट करने का सुष्मिता सेन का नजरिया काफी अलग है, और ऐसा ही उन्होंने कुछ किया था, जब 15 साल के एक लड़के ने उन्हें गलत ढंग से छुआ था, जानें किस्सा....
कुछ साल पहले एक इवेंट में सुष्मिता सेन ने मोलेस्टेशन के एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा था, 'दरअसल वहां पर कई सारे आदमी थी, और ऐसे में उसे लगा था कि मुझे पता नहीं लगेगा। लेकिन मैंने उसका हाथ पकड़ा और अपनी ओर खींचा। तब मैंने देखा कि वो तो एक बच्चा है। उस लड़के के मुझे गलत ढंग से छूने पर मैं कई एक्शन ले सकती थी, लेकिन वो सिर्फ 15 साल का था। मैंने उसको पकड़ा और उसे अपने साथ आगे ले गई और रास्ते में कहा कि सोचो अगर मैं अभी इस बारे में सब से कह दूं तो तुम्हारी जिंदगी का क्या होगा बच्चा?'
सुष्मिता आगे कहती हैं, 'पहले तो उस लड़के ने बहानेबाजी शुरू की कि उसने ऐसा नहीं किया, लेकिन फिर मैंने कहा कि बेटा किया तो है आपने, आप सच कह दो तो, दोनों के लिए अच्छा होगा। इसके बाद उस लड़के ने अपनी गलती मान ली और कहा कि उसने गलत इरादे से ही मुझे छुआ था। इस पर मैंने उसे कहा था- आपको पता है कि आपकी जिंदगी खराब हो जाएगी। इसके बाद उसने मुझे प्रॉमिस किया था कि वो कभी भी ऐसा दोबारा नहीं करेगा।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान