Highlights

इंदौर

सांसद ने रेलमंत्री से की स्टेशन व इंदौर दाहोद प्रोजेक्ट के लिए अतिक्ति फंड की मांग

  • 31 Jul 2021

रेलमंत्री वैष्णव से मिले लालवानी, इंदौर से और नई ट्रेनें शुरू करने की मांग की
इंदौर। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने मुलाकात की इंदौर में ट्रेनों को लेकर बात की। उन्होंने वर्तमान रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने को लेकर चर्चा भी की। साथ ही इंदौर के लिए एक नए रेलवे स्?टेशन की भी जरुरत से भी रेलमंत्री को अवगत करवाया और नए रेलवे स्टेशन की मांग की। इंदौर से जुड़े सभी रेल प्रोजेक्टों को लेकर चर्चा की। इंदौर-दाहोद रेल लाइन के लिए अतिरिक्त फंड की मांग भी की।
सांसद लालवानी ने इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन पर काम जल्द शुरू करने की मांग के साथ ही इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन, महू-खंडवा-आकोला गेज कन्वर्जन, इंदौर-देवास-उज्जैन डबलिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा की। सांसद लालवानी ने कहा रेलमंत्री वैष्णव से सकारात्मक मुलाकात हुई है। उन्हें इंदौर में रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से बताया। नई ट्रेनें शुरू करने की मांग भी की।