Highlights

ग्वालियर

सुसाइड नोट में लिखा था दो एसआइ का नाम, जांच अटकी

  • 15 May 2023

 ग्वालियर। महाराजपुरा इलाके में दुष्कर्म पीडि़ता ने 20 दिन पहले सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने दुष्कर्म करने वाले आरोपित के अलावा दो एसआइ का भी नाम लिखा था। पुलिस महकमा 20 दिन से दोनों एसआइ को बचाने में लगा है। ट्रेनिंग के नाम पर जांच अटका दी गई है। जांच के बाद दोनों एसआइ पर कार्रवाई न होने से दुष्कर्म करने वाले आरोपित पर भी एफआइआर नहीं हो सकी है। वहीं, जिस एसआइ का नाम सुसाइड नोट में लिखा है, वह रविवार को ट्रेनिंग पर गया है। अब कार्रवाई के नाम पर अधिकारी कह रहे हैं कि संबंधित एसआइ ट्रेनिंग पर गया है।
यहां बता दें, महाराजपुरा इलाके में रहने वाली महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला से लाला परमार नाम के युवक ने दुष्कर्म किया था। उसने सुसाइड नोट में आरोपित के साथ थाटीपुर थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी एसआइ आनंद कुमार जाटव और महिला एसआइ पूनम तोमर का नाम लिखा था। सुसाइड नोट में लिखा था, दोनों एसआइ ने जांच में लापरवाही बरती और आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की। इससे आरोपित को 20 अप्रैल को अग्रिम जमानत मिल गई थी। इससे पीडि़ता डिप्रेशन में थी। इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में दो एसआइ का नाम होने से अब यह जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। जांच के चलते दुष्कर्म आरोपित भी अभी बचा हुआ है।
डीएसपी बोलीं एसआइ ट्रेनिंग में, थाना प्रभारी बोले- शाम को ही निकला
मामले की जांच एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने डीएसपी हिना खान को सौंपी है। डीएसपी खान से नईदुनिया रिपोर्टर ने बात की तो उन्होंने बताया- एसआइ आनंद कुमार जाटव अभी ट्रेनिंग में है। इसलिए बयान नहीं हो सके। बयान न होने से जांच अटकी हुई है। इस संबंध में मुरार थाने के टीआइ संजीव नयन शर्मा से बात की तो वह बोले- रविवार को ही एसआइ आनंद ट्रेनिंग के लिए जयपुर रवाना हुए हैं। यह घटना 25 अप्रैल की है। इस घटना को 20 दिन हो चुके हैं।अभी तक बयान ही नहीं हो सके। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर कितने गंभीर हैं।