Highlights

इंदौर

सास की कर दी पिटाई, बीच-बचाव में ससुर पर भी बहू ने किया हमला

  • 05 Apr 2024

इंदौर । राजेंद्र नगर इलाके में एक बहू ने अपनी बुजुर्ग सास को जमकर पीट दिया। ससुर बीच-बचाव करने आए तो उनकी भी लू उतार कर रख दी। राजेंद्र नगर थाने में फरियादी समौती बाई पति छगन राठौर निवासी बुध नगर की शिकायत पर उनकी बहू मनीषा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि बहू मनीषा राठौड़ आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर घर में विवाद करती है और उन्हें घर से जाने को कहती है। कल भी झगड़ा हुआ तो बहू मनीषा ने गालियां देते हुए लकड़ी के डंडे से उनके साथ मारपीट की। समौती बाई ने विरोध किया तो उनके पति बीच-बचाव करने आ गए, तब बहू मनीषा ने ससुर की भी लू उतारकर रख दी।