Highlights

इंदौर

सास को लोहे के सरिये से मारा

  • 06 Dec 2024

इंदौर । घरेलू विवाद में बहू ने अपनी सास पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बहू ने लोहे के सरिये से मारा इससे मन नहीं भरा तो सास को जगह-जगह काट भी दिया। राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार  राधाबाई प्रजापत निवासी राजेंद्र नगर नाका की शिकायत पर उसकी बहू गौरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। राधाबाई ने पुलिस को बताया कि वह घर के बाहर रात के समय काम कर रही थी, बहू अंदर थी। इस दौरान दोनों के बीच घरेलू बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद ऐसा बढा कि उसकी बहू गौरी हाथ में लोहे का सरिया लेकर बाहर निकली और उस पर हमला कर दिया। राधाबाई जैसे-तैसे बचकर वहां से भागी तो गौरी ने उसका पीछा किया और उसे पकड लिया। इसके बाद उसके अंगूठे, हाथ, गाल और सीने पर काटा भी। घायल हालत में बुजुर्ग महिला थाने पहुंची और अपनी आपबीती बताई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ केस दर्ज किया।