इंदौर। संचार नगर स्थित एक फ्लैट में घुसे चोर लाखों रुपए का माल चुरा ले गए। बदमाशों ने एक अन्य फ्लैट को भी निशाना बनाया, लेकिन वह खाली था। एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में आरोपी दिखाई दिए हैं, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसवार वारदात हरीश मालवीय पिता बलीराम मालवीय निवासी जी-2, ग्लोरी अपार्टमेन्ट संचार नगर मेन रोड के यहां हुई। हरीश ने शिकायत दर्ज कराई कि वह आइटी कंपनी में कार्यरत है। रिश्तेदार के यहां प्रोगाम के चलते वह परिवार सहित 5 जनवरी को सतना गए थे। वहीं 16 तारीख को जब लौट रहे थे इसी दौरान सुबह सात बजे घर में चोरी होने की जानकारी लगी। घर पहुंचे तो देखा कि दोनों कमरों में रखी दो अलमारी और दो दिवान का सारा सामान बिखरा हुआ था। वहीं चैक सामाना चेकर करेन पर पाया कि बदमाश दो मंगल सुत्र, दो हार, एक मांग टीका, एक अगुठी , दो नथनी,दो बाले उक्त सभी जेवरात सोने के एवं पायल दो जोड, कमरबंद एक, बेसलेट दो, बिछीया करीब 10 जोड, पायल करीब 4 जोड,उक्स सभी सामाना चांदी का वहीं टाईटन की हाथ घडी ए ,सहित 30000 रुपये नगदी अपने साथ ले गए। फरियादी के अनुसार करीब तीन लाख से ज्यादा का माल चोरी हुआ है। घटना सीसीटी कैमरें में कैद है। दो बदमाश मास्क और टोपा लगाकर करीब पौने दो बजे फ्लेट में जाते दिखे। वहीं करीब एक घंटे बाद दोनों दो झोला लेकर बाहर निकले। चोरी करने के बाद दोनों बदमाश फ्लैट नंबर एक की एक मल्टी में गए यहां पर भी कई दिनों से ताला लगा था लेकिन यहां पर घर खाली थी। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
इंदौर
सीसीटीवी फुटेज चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
- 19 Jan 2022