Highlights

इंदौर

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए बाइक चोर

  • 12 Jun 2023

इंदौर। नंदानगर इलाके में वाहन चोरों की टोली रात के अंधेरे में गाडिय़ां चुराने के लिए पहुंची। बदमाश एक व्यक्ति की गाड़ी चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में 6 चोर दिखाई दिए हैं। चोरी की घटना के बाद जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे लौटते हुए कहा कि पहले दो दिन तलाश कर लो शायद गाड़ी कहीं मिल जाए।
जानकारी के अनुसार वाहन चोरी की वारदात नंदानगर इलाके में हुई। करीब आधा दर्जन वाहन चोरी को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में नजर आए हैं। आरोपी हथियार से भी लैस दिखाई दिए हैं। चोरों की गैंग फरियादी राजकुमार रघुवंशी निवासी नंदानगर मेन रोड की बाइक  एमपी 09 एक्स एल 0473 चुरा ले गए। जहां बाइक खड़ी थी वहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे। जब कैमरे के फुटेज देखे तो वारदात करते 6 आरोपी दिखे ये बदमाश दो बाइक पर सवार होकर देर रात पहुंचे थे। आरोपियों ने घर के पास खड़ी मोटर साइकिलों के लाक तोडऩा शुरू किए एक बाइक का लाक तोड़कर उसे ले भागे जबकि दूसरी गाड़ी को छोड़ गए। रहवासियों ने शंका जताई है कि आरोपी जिन दो बाइक पर सवार होकर आए थे वह भी चोरी की हो सकती है। गाडी मालिक राजकुमार सीसीटीवी के फुटेज लेकर थाने पहुंचे थे। सामान्य तौर पर पुलिस वाहन चोरी में तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने से कतराती है क्योंकि कई बार वाहन मिल जाते हैं इस घटना में भी आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की और उन्हें यह कहकर रवाना कर दिया गया कि पहले दो दिन वाहन तलाश लो उसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।