Highlights

देश / विदेश

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा- चाचा को फंसाने मुनव्वर राना के बेटे ने खुद पर करवाई थी फायरिंग

  • 02 Jul 2021

रायबरेली. मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राणा ने अपने चाचा और चचेरे भाई को फंसाने के लिए लखनऊ- प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित त्रिपुला चौराहे के पहले स्थित पेट्रोल पंप के बाहर अपनी गाड़ी को खड़ी करके नाटकीय ढंग से शूटरों से खुद पर फायरिंग कराई थी। सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने जांच की तो पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीन शूटरों को गिरफ्तार भी कर लिया। वहीं रायबरेली पुलिस ने मुनव्वर राना के बेटे तबरेज की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार रात करीब 2 बजे उनेके फ्लैट पर छापेमारी की, लेकिन लखनऊ और रायबरेली पुलिस को तबरेज नहीं मिला। मुनव्वर की बेटी सुमैया ने पुलिस पर अभ्रदता करने का आरोप लगाया है। सुमैया ने कहा कि घर की बेटियों के साथ पुलिस धक्का मुक्की की। मोबाइल छीन लिए।

Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राना को है जान का खतरा, दो दिन पहले बेटे  पर हुई थी फायरिंग - JanBharat Times Hindi
तबरेज राणा ने अपने परिवार की जमीन को 85 लाख रुपए में बेच दी थी। जमीन बेचे जाने के बाद तबरेज राणा के चाचा और उसके चचेरे भाई पैसा वापस किए जाने का दबाव बना रहे थे। बनाए जा रहे दबाव को लेकर तबरेज राणा ने खुद पर फायरिंग कराने की योजना बनाते हुए अपने चाचा और भाइयों को फंसाने की योजना बनाई, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में इस वारदात का खुलासा हो गया। पकड़े गए शूटर से तबरेज राणा की होटल में करीब 3 घंटे बातचीत भी हुई थी। उसके भी फुटेज पुलिस को मिले हैं।
credit- लाइव हिन्दुस्तान