एक आरोपी नाबालिग, युवक का मोबाइल छिनकर भागे थे
इंदौर। एक युवक का मोबाइल छिनकर भागे दो लुटेरों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा आरोपियों में एक नाबालिग है। दोनों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।
राजेन्द्र नगर मेन रोड पर आदर्श पिता सुनिल राय का अपनी कोचिग क्लास से अपने रुम पर जा रहा था अचानक दो अज्ञात बदमाश पीछे से आए और मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की,सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ मंजरा मौर्य निवासी कुन्दन नगर एवं एक नाबालिग के रुप में हुई।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का मोबाइल जब्त कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
4 हजार का इनामी आरोपी भी गिरफ्त में
4 हजार रुपए के इनामी आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्त में लिया है। क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि विजय नगर क्षेत्र में हुई लूट व चोरी की घटनाओं में फरार आरोपी गोलू मॉडल उर्फ नितिन वर्मा निवासी बेकरी गली एमआईजी जो घटना के दिन से ही फरार चल रहा था वह विजय नगर इलाके में दिखा है। इसके बाद घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर लूट करने, डकैती की योजना, अवैध हथियार रखने जैसे अपराध पहले से ही दर्ज हैं। इसकी गिर तारी पर 4 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। आरोपी को विजय नगर पुलिस के हवाले किया गया है, जहां उस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए लुटेरे
- 14 Jun 2023