इंदौर। राऊ पुलिस ने लाखों रुपए के माल की चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक दवा कंपनी में चोरी की वारदात कर यहां से लाखो रुपए कीमत का माल चुरा लिया था। पकड़ाए आरोपी दवा कंपनी में काम करते थे।
टीआई नरेन्द्र रघुवंशी के मुताबिक पुलिस ने सामकेन दवा फैक्ट्री में हुई चोरी के मामले में अनिल नागर,वीरेन्द्र ठाकुर,कमलसिंह चौहान ओर आकाश मालवीय को पकड़ा है। आरोपियो ने दवा कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद एक लोडिंग रिक्शा में सामान लेकर फरार हो गए थे। पुलिस के मुताबिक अनिल नागर पहले से फैक्ट्री में काम करता है। सीसीटीवी में मैनेजर ने उसे पहचान लिया था। वह मूल रूप से सारंगपुर का रहने वाला है ओर यहां किराये से रहता है। जिसके बाद पुलिस को लोडिंग रिक्शा के नंबर भी मिल गए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से चोरी की गई दवाएं ओर अन्य उपकरण जब्त किये गए है।
इंदौर
सीसीटीवी से पकड़ाए चोरी के आरोपी
- 06 Jun 2023