Highlights

इंदौर

संस्था - रक्तदान एक कोशिश के द्वारा करीब 82 जरूरतमंद बच्चों को कॉपीया वितरण की गईं..

  • 18 Jun 2024

इंदौर। गड़बड़ी पुलिया के पास की बस्ती मे बहुत सें बच्चे सरकारी स्कुल मे जाते है लेकिन शिक्षण सामग्री ना होने सें जाने मे असमर्थ हों जाते है इसलिए हमारी टीम ऐसी जगह पर जाकर बच्चों को शिक्षण सामग्री देती है जिससे बच्चे पढ़ लिखकर अपना भविष्य सुधार सके..!!
हमें हमेशा अपने स्तर पर जरूरतमंदो की मदद करना चाहिए और कोशिश करना चाहिए की जरुरतमंद अपने पैरो पर खडे़ होकर आत्मनिर्भर बनें...
जरुरतमंदों को रक्तदान, वस्त्रदान, अन्नदान, शिक्षण सामग्री दान, अंगदान - देहदान, अंत्येष्टि संस्कार, विकलांग जरुरतमंदों को मेडिकल उपकरण, कृत्रिम अंग, स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण, ब्यूटी पार्लर क्लास, रोजगार आदि सेवा कार्य जो आपके सहयोग से समय समय पर निरंतर चलते हैं।
इस सेवा कार्य मे संस्था के सदस्य मयूर नीम, रक्षा गंगराडे, सोनू मिथोरिया, पुनीत वाधवानी, दीपेश जैन, सविता इंगले, सुनीता जयपाल, रोहन पिपले, दुर्गेश मंसूरीया संस्था के अन्य सदस्य व अध्यक्ष मनीष शांति पिपले उपस्थित थे..!!