Highlights

उत्तर-प्रदेश

सास ने करवाई बहू की हत्या, पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा

  • 09 Sep 2023

नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला ने दो शूटर हायर कर अपनी बहू की हत्या करवा दी. पुलिस ने जब हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की, तब इस बात का खुलासा हुआ. पुलिस ने हत्या के आरोपियों के साथ मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सास ने बहू की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी.
दरअसल, मूलरूप से बिहार की रहने वाली 27 वर्षीय सोनी ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव में अपने पति के साथ रहती थी. सोनी ने पहले पति को छोड़कर दूसरी शादी की थी. 5 सितंबर की दोपहर दो बाइक सवार बदमाश सोनी के घर पहुंचे और घर में घुसकर सोनी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इसमें सोनी की मौके पर ही मौत हो गई.
महिला की हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस को जब सोनी की दो शादियों के बारे में पता चला तो इसे प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला समझकर जांच शुरू कर दी. टेक्निकल सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को किसी तरह ट्रेस कर पकड़ लिया और पूछताछ की. आरोपियों की बात सुनकर पुलिस सन्न रह गई.
साभार आज तक