Highlights

पटना

सासाराम में फिर धमाका, नालंदा में कल तक इंटरनेट बंद

  • 03 Apr 2023

पटना। बिहार के सासराम में फिर से धमाका हुआ है। एक ही दिन की शांति के बाद फिर से इलाके में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। सोमवार सुबह करीब 5 बजे उपद्रवियों ने एक घर पर बम फेंक दिया। गनीमत थी कि लोग अपने घर में सो रहे थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।  ब्लास्ट से इलाके में दहशत का माहौल है। इधर,सूचना मिलते ही रोहतास डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। इधर, नालंदा में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का आदेश दिया गया है। स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे। शनिवार रात में बिहार के डीजीपी आरएस भट्ठी नालंदा पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति और सोहार्द बनाए रखने की अपील की। 
साभार अमर उजाला