इंदौर। हजारों रुपए का बिल कई महीनों से जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने गए बिजली कंपनी के इंजीनियर और अन्य कर्मचारियों के साथ उपभोक्ता ने गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दे डाली। कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
मप्रपक्षेविविकं के इंदौर ग्रामीण कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने बताया कि अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा के निर्देश पर राजस्व संग्रहण एवं बकायादारों के कनेक्शन विच्छेदन करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दूधिया केंद्र के इंजीनियर अभिषेक द्विवेदी, लाइनमैन सुभाष नागजीराम, कर्मचारी अरूण पिता सत्यनारायण, गोविंद और नरेंद्र के साथ दूधिया के शांतिलाल जाट, दीपक पिता शांतिलाल जाट के यहां दो कनेक्शनों के 74 हजार कई महीनों से बकाया होने पर कनेक्शन विच्छेदित करने पहुंचे थे। यहां शांतिलाल पिता बद्रीलाल जाट ने इंजीनियर व अन्य कर्मियों को अपशब्द कहे, जान से मारने की धमकी भी दी। बिजली कंपनी के इंजीनियर की शिकायत पर खुड़ैल पुलिस ने शांतिलाल जाट के खिलाफ धारा 353, 294, 506 में प्रकरण दर्ज किया है।
बकाया जमा करने की अपील
बिजली कंपनी प्रबंधन ने उपभोक्ताओं से बिलों की बकाया राशि जमा करने की अपील की है, ताकि अप्रिय स्थिति से सामना न करना पड़े। साथ ही कंपनी ने कहा कि स्टाफ के साथ ठीक से पेश आए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी उपभोक्ता को कोई असहमति या शिकायत है तो वह योग्य माध्यम से शिकायत दर्ज कराए।
इंदौर
हजारों रुपए बकाया, कनेक्शन काटने गए तो हुआ विवाद, बिजली कर्मचारियों से गालीगलौच, धमकी दी
- 10 Mar 2022