Highlights

इंदौर

हटने को कहा तो फोड़ दी कार

  • 13 Dec 2024

इंदौर। भंवरकुआं इलाके में दो बदमाशों ने एक कार में तोडफ़ोड़ कर दी। फरियादी पार्किंग से कार निकालने आया था, आरोपियों पुरानी बात को लेकर विवाद किया और फिर कार पर पत्थर बरसा दिए।
भंवरकुआं पुलिस के अनुसार बंटी पिता दीपक शर्मा निवासी देवनगर पवनपुरी कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी राहुल और अनिकेत जरिया दोनों निवासी शंकरबाग कॉलोनी के खिलाफ  केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह हरिओम ऑटो डील के पीछे सपना-संगीता रोड पर सचिन चौहान की गाड़ी लेने गया था। वहीं पर आरोपी बैठे हुए थे, उनसे कहा कि थोड़ा हट जाओ तो विवाद शुरू कर दिया और गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने इसके बाद पत्थर उठाए और कार के आगे पीछे के कांच तोड़ डालें।